बरगाहपुर के प्रधान ने बैस्विक महामारी को लेकर पूरे ग्राम सभा को सनेटाइज कराया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरगाहपुर के प्रधान ने बैस्विक महामारी को लेकर पूरे ग्राम सभा को सनेटाइज कराया


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
========================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बरगाहपुर ग्राम सभा मे लेहरा स्टेशन पर तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिससे स्टेशन के दक्षिण कस्बे की सील कर दिया गया है।बीमारी के मद्देनजर साफ सफाई अभियान चलाया गया और पूरे गांव को ग्राम प्रधान मुन्नी देवी प्रतिनिधि राम नरायन द्वारा सनेटाइज कराया जा रहा है।प्रधान प्रतिनिधि श्री यादव ने ग्राम सभा सहित सभी लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों को साफ सुथरा रखें।सार्वजनिक जगहों पर बिना किसी कार्य के भीड़ न लगाएं।जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।सोसल डिस्टेन्स का पालन करें भीड़ में जाते समय मास्क अथवा रुमाल, गमछा अवश्य प्रयोग करें।हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करें एक दूसरे से दूर से नमस्कार करे।सुरक्षा और सावधानी ही इसका बचाव है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.