घरेलू गैस सिलेंडर फटने से पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल
आग बुझाते समयज्ञ 6 अन्य घायल
वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट========================
वाराणसी,सारनाथ के खालिसपुर गांव में गुरुवार के सुबह घरेलू सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर फट गया। इस घटना में पूर्व प्रधान लाल बहादुर राजभर (55 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हुए है l उन्हें कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर आग बुझाने के दौरान दीपक (30 वर्ष), काशी राजभर (48 वर्ष), नंदू (55 वर्ष), प्रकाश (20 वर्ष), संजय (18 वर्ष), सुरेंद्र (28 वर्ष) झुलस गए।
गैस लीक होने पर एक गलती से सिलेंडर में लग गई आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जाता है कि खालिसपुर निवासी लक्ष्मण राजभर के घर सुबह बहू पूजा खाना बनाने के लिए रसोई में गई तो गैस लीक होने की गंध आने लगी l तभी बहू ने सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने के बाद जांच करने के लिए माचिस जलाई तभी सिलेंडर के निचले हिस्से में आग पकड़ने लगा। यह देख रसोई से पूजा भाग कर अपनी सास कलावती को यह बात बताई। इसके बाद तुरंत परिवार वाले शोर मचाना शुरू कर दिए।
सिलेंडर फटने से उड़ गया किचन का शेड,
आस-पास के लोग पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास करते ही की सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया। इससे किचन का शेड उड़ गया l वहीं किचन में रखा सामान जल कर खाक हो गया।
Post a Comment