वाराणसी के दुकानदार भुखमरी के कगार पर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के दुकानदार भुखमरी के कगार पर


आखिर कौन सुने फरियाद इन दुकानदारों की

वाराणसी से आर ए खान की रिपोर्ट
========================
 वाराणसी के अलाईपुरा  स्टेशन   स्थित दुकानदर अमित ने बतया की ज़ब से लोकडाउन लगा है तब से बिक्री ना   के बराबर हो पा  रही है , दो जून की रोटी भी जुटाना बडा मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने बताया हम   गरीब    लोग तो दाल  रोटी के लिए जद्दो जहद कर रहे  है   कैसे   अब परिवार चले कुछ समझ में नहीं आ  रहा   है  सरकार   इसका हल कब निकलेगा चाय की दुकान पर पसरा सन्नाटा नहीं  हो रही बिक्री  बेरोजगारों  की बढ़ती   जमात वाराणसी  में  सैकड़ो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं इन की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.