8 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज, 4 कोरोना मरीज और मिले --जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
=========================
महराजगंज, 14 जुलाई / जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 8 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं,जिसमें 2 मिठौरा, 2 सदर, एक लोहेपार, एक बसैया बुजुर्ग, एक बृजमनगंज, एक मेंहदिया के निवासी हैं । वही 4 कोरोना मरीज भी पाए गए हैं जिसमें से एक पुलिस लाइन, एक सदर एक मिठौरा तथा एक ठूठीबारी के निवासी है
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 296, कोरोना सक्रिय मामले 103 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 190 हो गई है।
Post a Comment