जर्दी डोमरा बांध का एसडीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जर्दी डोमरा बांध का एसडीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


श्याम चौहान पनियरा महराजगंज  

           आज दिन मंगलवार को एसडीएम सदर रामसजीवन मौर्य ने अक्टहवा कटान स्थल का निरीक्षण किया।इस दौरान कटान स्थल की स्थिति देखकर अवर अभियंता कौशल कुमार श्रीवास्तव से जवाब सवाल किया।सही जानकारी नही देने पर एसडीएम ने डीएम को जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही।उन्होंने कहा कि बंधे पर हो रहे कटान को तत्काल मरम्मत करके दुरुस्त कराने का सख्त निर्देश दिया।नहीं तो दुसरी बार के निरीक्षण के दौरान कमी मिली तो किसी को बक्सा नहीं जाएगा।एसडीएम ने बाढ़ चौकी डोमरा, लक्ष्मीपुर का हाल जाना।इस दौरान बाढ़ चौकी पर तैनात सभी कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।उन्होंने चौकियों पर तैनात कर्मियो को निर्देश दिया कि बंधे की पल पल की जानकारी हमें दे।लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उपजिलाधिकारी सदर ने गांगी बाजार,मुजुरी बाजार कस्बें का भ्रमण किया।इस दौरान व्यपारियो को निर्देश दिया कि कोविड(19)का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाम पांच के बाद कोई व्यपारी दुकान चलाते हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।इस दौरान चौकी प्रभारी मुजुरी विजय शंकर यादव, अभय कुमार,दीन बंधु गुप्ता, कौशल कुमार श्रीवास्तव,सुरेन्द्र प्रसाद,प्रमोद यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.