जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला दीनापुर निवासिनी कमलावती पत्नी मोहन लोध द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर प्रशासन से न्याय दिलाने जाने की, की मांग
बृजमनगंज /बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
====================
थाना बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रवलिया टोला दीनापुर निवासिनी कमलावती पत्नी मोहन के द्वारा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता द्वारा दिनांक 23 जून 2020 को थाने पर तहरीर दिया गया था, जिस में यह लिखा गया है कि उसके पति मुंबई में मेहनत मजदूरी करते हैं तथा मंदबुद्धि के व्यक्ति हैं प्रार्थिनी की दो बेटियां हैं जिसमें एक शादी योग्य हो चुकी है , प्रार्थनी के तीन भाई हैं लगभग एक माह पूर्व पंचायत बुलाकर जसवंत पुत्र रामकिशुन संतराम पुत्र रामकिशुन ने घर का अजीब बंटवारा कर हमारे पति के नाम 55000 रुपया बड़े भाई जसवंत तथा ₹16000 मझले भाई संतराम को 1 साल में देने के लिए सादे कागज पर दस्तखत करा लिया गया है उसके कुछ दिन बाद जेठ जसवंत पुत्र रामकिशुन व संतराम पुत्र रामकिशुन द्वारा हमसे जबरदस्ती करते हुए पैसा मांगने लगे हमने कहा कि हमें अपने बेटी की शादी करनी है मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि हम इन्हें दे सकें, तब इन लोगों ने हमारी तथा हमारी बेटी लक्ष्मी के साथ जोर जबस्ती करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
प्रार्थिनी द्वारा दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही न होने पर महिला द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से दिनांक 06/07/2020 को शिकायत दर्ज कराया गया कि बृजमनगंज पुलिस द्वारा तहरीर देने पर भी दूसरे पक्ष को एक साथ थाने पर नहीं बुलाया गया न ही उसकी फरियाद सुनी गई। कमलावती का पति थोड़ा मंदबुद्धि का ब्यक्ति है । जिसका फायदा उठाते हुए उसके जेठ भाई उसका हिस्सा हड़पना चाहते हैं। पीड़िता आज भी न्याय के लिए कर रही है इंतज़ार।
Post a Comment