न्याय व सहायता के लिए दर दर ठोकर खा रही किशोरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी लगा चुकी है न्याय की गुहार
बृजमनगंज/बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट========================
भाई की हत्या के आरोप में पुलिस ने दूसरे भाई व विकलांग पिता को भेजा जेल, न्याय और सहायता के लिए दर-दर ठोकर खा रही किशोरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की लगा चुकी है गुहार,मृतक की बहन व माँ। लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई सुनवाई,विदित हो कि यह मामला अक्टूबर 2019 का बताया जा रहा है , सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाल कर न्याय की मांग कर रही है पीड़िता। बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहाबाद निवासिनी अनिता गुप्ता पुत्री दीप चन्द्र गुप्ता, पीड़िता के अनुसार भाई की हत्या कर दी गयी और हत्या के आरोप में पुलिस ने दूसरे भाई और पिता को जेल भेज दिया। पीड़िता ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जांच कराकर न्याय दिलाया जाय।
Post a Comment