फ्रांसीसी परिवार,हुआ दिल्ली रवाना कहा- भारत है महान देश… कहा अगर मौका मिला तो पुन: आयेंगे - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फ्रांसीसी परिवार,हुआ दिल्ली रवाना कहा- भारत है महान देश… कहा अगर मौका मिला तो पुन: आयेंगे


 लक्ष्मीपुर,मोहनापुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट

===============================
जनपद महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिंहोरवां में स्थित शिव मंदिर परिसर में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण फ्रांस के टूलोज शहर के मूल निवासी फंसे हुए थे। यह परिवार टूरिस्ट वीजा पर घूमने के लिए निकला था, लेकिन 22 मार्च को लॉक डाउन लग जाने से कोल्हुआ शिव मंदिर पर अपना आशियाना बनाए हुए था।
विगत चार माह से यहाँ निवास कर रहे विदेशी मेहमान वीजा के लिए काफी इंतजार करते रहे। उनका ऑनलाइन वीजा अभी तक पेडिंग बता रहा है। वहीं, जब कोई सटीक जवाब दूतावास से नहीं मिल सका तो मजबूर होकर फ्रांसीसी परिवार  अपने वाहन में पैलेरस पैटिक जोसेफ, पत्नी बैलेंचंड इपी पैलेरस वर्गनी, बेटी पैलेरस ओफैले मार्गेट, बेटी पैलेरस लोला जेनिफर, बेटा पैलेरस टाम मेटो और उनका वफादार कुत्ता लकी भी सवार होकर इमीग्रेशन कार्यालय सोनौली होकर पुनः दिल्ली दूतावास में वीजा संम्बधी अपना कागजी कोरम पूर्ण करने हेतु रवाना हो गया। और जाते समय लोगों से कहा कि अगर मौका मिला तो पुन: जरुर आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.