BIG BREAKING NEWS : आद्रवन शक्तिपीठ लेहड़ा माता मंदिर में करोना ने दी दस्तक, कोरोना जांच में मंदिर पुजारी समेत परिवार के पांच लोग करोना पाज़िटिव मिले - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS : आद्रवन शक्तिपीठ लेहड़ा माता मंदिर में करोना ने दी दस्तक, कोरोना जांच में मंदिर पुजारी समेत परिवार के पांच लोग करोना पाज़िटिव मिले


आद्रवन शक्तिपीठ लेहड़ा माता मंदिर को किया गया शील

क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर से नसीम खान की रिपोर्ट
=================================
जनपद महराजगंज फरेंदा क्षेत्र के आद्रवन शक्तिपीठ लेहड़ा माता मंदिर में पुजारी की कोरोना वायरस कि जांच कराई गई तो कोरोना वायरस की जांच में पुजारी समेत उनके परिवार के पांच लोग करोना पाज़िटिव पाये गये । जिसमें प्रशासन ने शक्तिपीठ पर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शक्तिपीठ आद्रवन लेहड़ा माता मंदिर को पूरी तरह शील करा दिया।

इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक फरेंदा डॉ हीराला ने बताया कि करोना की जांच में शक्तिपीठ आद्रवन लेहड़ा माता मंदिर के पुजारी समेत उनके परिवार के पांच लोग करोना पाज़िटिव पाये गये हैं। जिससे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र एस ओ बृजमनगंज ने लेहड़ा माता मंदिर को शील करा दिया है। दूसरी तरफ फरेंदा में 13 लोग करोना पाज़िटिव मिले हैं वहीं फरेंदा कस्बा पूरी तरह पूर्व से शील कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.