कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई कस्बे में मशीन के दुकान में चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

कोल्हुई थाना क्षेत्र के कोल्हुई कस्बे में मशीन के दुकान में चोरी


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
=============================
  महराजगंज के कोल्हुई कस्बे में बीती रात चोरी का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार दो नाबालिक बच्चों ने मिलकर कस्बे में स्थित निजामी सिलाई नामक दुकान से कुछ पैसे और सिलाई  मशीन और उस दुकान में बना कर बेचने वाली बाइक कार की चाभियां जिसका पर पीस मूल्य दो से तीन सौ रुपये  है भारी मात्रा में चोरी करने के मकसद से घुसे थे, स्थानीय लोगों की नज़र पड़ते ही लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
जानकारी के लिए बता दे कि 1 लड़का कोल्हुई का है और 1 लड़का सोनपिपरी  का है। फिलहाल दोनों  को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.