एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ से बचाव के लिए किया जागरूक
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के मझार क्षेत्र के सोनरा डीह पहुंची एनडीआरएफ टीम
पुरंदरपुर /लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/महराजगंजतहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==========================नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र पर हो तेज बरसात के कारण मझार क्षेत्र से बहने वाली रोहिन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसे संज्ञान में लेते हुए सजग प्रहरी के रूप में लक्ष्मीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के मझार क्षेत्र ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ टोला सोनराडीह बांध पर सोमवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची।जहाँ ग्रामीणों को बाढ़ आने पर कैसे क्या किया जाय और कैसे बचा जाए उसके प्रति जागरूक किया।अंत मे यह भी बताया कि बाढ़ आ जाने पर बहुत सारे जहरीले सर्प ऊपर आ जाते हैं और काट भी लेते हैं इससे बचने के लिए भी ग्रामीणों को विधवत जानकारी दी।इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी ने तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता से मांग किया है कि इस क्षेत्र में बरसात के समय स्वास्थ्य कैम्प लगवाया जाय जिससे ग्रामीण तमाम प्रकार की बीमारियों से बचा रहे।इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता
एनडीआरएफ टीम बनारस से टीम कमांडर धर्मेंद्र कुमार पांडेय एसआई रवि कुमार अतर सिंह हेड कांस्टेबल विकास भारत संजीत साहनी आपदा प्रबन्ध विशेषज्ञ पवन शुक्ला
हल्का लेखपाल अनारूल्लाह खा धर्मेंद्र कुमार पांडेय रामअवध गुप्ता विशाल भारती प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर साहनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment