तलाक के मुकदमे की तारीख पर आये शख्स को दूसरी बीवी ने कर दिया चप्पलों से पिटाई
विकास भवन महराजगंज के सामने का मामला, देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट===========================
महराजगंज में एक शख्स ने पहली बीवी के रहते दूसरी से की शादी । फिर पहली बीवी के लिए दूसरी को छोड़ दिया। लेकिन दूसरी बीवी को छोड़ना सोमवार को उस भर भारी पड़ गया। तलाक के मुकदमे की तारीख पर आए इस शख्स को दूसरी बीवी ने विकास भवन के सामने सड़क पर चप्पलों से पीट दिया।
सास-श्वसुर ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो बहू उनसे भी भिड़ गई। जो भी सामने पड़ा उसी पर चप्पलों की बारिश करने लगी। देखते ही देखते सड़क पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। यह देख वहां अच्छी-खासी भीड़ जुट गई। थोड़ी देर तक लोग समझ ही नहीं पाए कि यह हो क्या रहा है। सब एक-दूसरे को पीट रहे थे। कोई किसी के बाल नोच रहा था तो कोई पटका-पटकी कर रहा था। यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। यहां तक कि उधर से गुजर रही गाडि़यां भी रुक गईं। जब मामला हद से अधिक बढ़ गया तब लोगों ने हस्तक्षेप किया। दोनों पक्षों को डांट-डपटकर कर अलग किया और समझाकर शांत कराया।
यह मामला महराजगंज के घुघली क्षेत्र का है। पिटने वाला लड़का इसी क्षेत्र का है। उसे पीटने वाली दूसरी बीवी कोठीभार क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि अपनी पहली पत्नी से अनबन होने के बाद लड़के ने साल भर पहले ही कोठीभार क्षेत्र की लड़की से दूसरी शादी की थी। इसी बीच पहली पत्नी से उसका संबंध ठीक हो गया। तब उसने दूसरी पत्नी से तलाक की अर्जी दे दी। मामला पारिवारिक न्यायालय में पहुंचा। बताया जा रहा है कि अंतिम तारीख पर विवाह में हुए लेनदेन का हिसाब और सामान वापसी होनी थी।
पति-पत्नी के साथ, दोनों के परिवारीजन भी आए थे। लेकिन सोमवार को विकास भवन के सामने इनका आमना-सामना हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई और तभी दूसरी बीवी ने लड़के को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में कभी पत्नी भारी पड़ रही थी तो कभी पति के परिवारीजन भारी पड़ रहे थे। उनमें से कई सड़क के किनारे पानी में भी गिरे। लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत करा दिया वर्ना दोनों में से कोई पक्ष दूसरे को जाने देने के लिए तैयार नहीं था। पुलिस फिलहाल इस मारपीट से अनभिज्ञता जता रही है।
एक पक्ष थाने पर आया था लेकिन उन्होंने मारपीट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा ने कहा कि शिकायत मिली तो पुलिस कार्यवाई करेगी।
Post a Comment