करोना को दूर भगाने के लिए न पं अ ने फायर बिग्रेड गाड़ी से पूरे नगर को कराया को सनेटराईज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने आदर्श नगर पंचायत आनंद नगर में कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए मां. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन के तेजश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देशानुसार पूरे आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर नगर को फायर बिग्रेड की गाड़ी से अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह के निगरानी में सनिटराइज कराकर पूरे नगर का भ्रमण किया और मगर में होने वाली समस्याओं की जानकारी किया। संबंध में अधिशासी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार कोविंद 19 वैश्विक महमारी करोना वायरस को देखते हुए करोना वायरस को दूर भगाने के लिए पूरे नगर को फायर बिग्रेड की गाड़ी से सनिटराईज कराया गया है।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक वेद प्रकाश सभासद नन्दू पासवान सभा सद ध्रुव वर्मा मोनू पांडेय कमलेश शर्मा मिडिया प्रभारी आशीष जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment