मृतका विवाहिता के पति समेत चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज -पिता ने पुरंदरपुर थाने में दिया था तहरीर
मृतक का फाइल फोटो |
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव अगया में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सीओ फरेंदा को सौंप दिया है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव गजपती निवासी विरेंद्र ने पुरन्दरपुर थाना में सोमवार को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व अपने पुत्री रिंकी का विवाह पुरंदरपुर थाना के गांव अगया निवासी जुगुल किशोर के लड़के संदीप के साथ दान दहेज देकर किया था । जिससे एक लड़का लगभग 2 वर्ष व 1लड़की लगभग 9 मांस की है ।देहेज की मांग को लेकर हमारी विवाहिता लड़की को पति संदीप,ससुर जुगुल किशोर,सांस इंद्रावती व देवर दिलीप प्रताड़ित करते रहते थे। सोमवार को दिन विवाहिता पुत्री के घर से फोन आया की रिंकी की तबियत खराब है ।जिस पर हम लोगों जब रिंकी के ससुराल पंहुचे तो ससुरालियों के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए पुरी तैयारी कर लिए थे।किसी तरह से जब हम लोगों ने रिंकी के चेहरे को देखें तो पता की ससुरालियों ने दहेज के लिए मेरी विवाहिता पुत्री की हत्या कर दिए हैं ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया । सोमवार को देर रात्रि में मृतक विवाहिता के पिता के तहरीर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर विवेचना के लिए केस को सीओ फरेंदा को सौंप दिया है। पुलिस दहेज हत्यारोपियों के तलाश में लगी हुई है।
इस संबध में कोतवाल पुंरदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि मृतका विवाहिता के पति समेत चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया गया है बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा जायेगा ।
Post a Comment