लार्ड कृष्णा मार्डन एकेडमी व लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबन्धक ने तीन माह का फीस माफ कर दिखाया दरियादिली
फुलमन्हा से कन्हैया लाल यादव की रिपोर्ट
==========================
लार्ड कृष्णा मार्डन एकेडमी व लार्ड कृष्णा इण्टरमीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय ने नर्सरी से 12वीं तक के छात्रों का तीन माह का फीस माफ कर दिखाया दरियादिली।
बृजमनगंज क्षेत्र के लार्ड कृष्णा मार्डन एकेडमी व लार्ड कृष्णा इण्टर मीडिएट कालेज भगतपुर फुलमनहा के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय के द्वारा अपने विद्यालय के नर्सरी से 12वीं तक के छात्र/ छात्राओं का तीन माह का फीस माफ कर दिया गया है । विद्यालय के प्रबन्धक कमलेश पाण्डेय व प्रधानाचार्य रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय लाक डाऊन में छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों की आर्थिक समस्याओ को देखते हुये विद्यालय के नर्सरी से 12वीं तक के छात्र/छात्राओं का नए सत्र के अप्रैल,मई एवं जून माह की फीस माफ किया गया है। इनके इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्र के लोगो द्वारा की जा रही है।
स्कूल में पढ़ रहे छात्र/छात्राओ के अभिभावको ने कहा कि इस महामारी में प्रबंधक के द्वारा बच्चों का तीन माह का फीस माफ करने जैसा पुनीत कार्य किया गया है और सभी ने खुशी जाहिर किया । इसके लिये अभिभावकों ने प्रबंधक को बहुत बहुत बधाई व धन्यवाद दिया है।
Post a Comment