बृजमनगंज पुलिस की कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 99 लीटर के साथ पांच गिरप्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज पुलिस की कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 99 लीटर के साथ पांच गिरप्तार


फुलमन्हा से कन्हैया लाल यादव की रिपोर्ट
=============================
थाना बृजमनगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी किया। इस छापेमारी में 99 लीटर कच्ची शराब के साथ पांच व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है। जिनके विरुद्ध पुलिस विधिक कर्यवाई में लगी हुई है। क्षेत्र फुलमन्हा के चिरैयाकोट में अवैध कच्ची शराब के कारोबार की सूचना पर बृजमनगंज पुलिस ने शुक्रवार की शाम को बड़े पैमाने पर छापेमारी में कच्ची बरामद किया। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दूवे ने बताया कि इस कर्यवाई मे करीब 20 कुंतल लहन नष्ट किया गया। 99 लीटर शराब के साथ कारोबार में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध विधिक कर्यवाई में पुलिस लगी हुई है। छापेमारी टीम में एसआई परवीन सिंह इंद्रजीत यादव सुधाकर मिश्र प्रेम शंकर दूवे शिवेंद्र शाही कृष्णकांत तिवारी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.