सौतेली मां ने 11मांह के मासूम बच्ची को फेंका झाड़ी में - मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सौतेली मां ने 11मांह के मासूम बच्ची को फेंका झाड़ी में - मौत


पुरंदरपुर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=========================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक कलंकित सौतेली मां के द्वारा मासूम बच्ची की हत्या करने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को तलाश करना शुरू कर दिया है ।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोनवल निवासी अब्दुल कादिर ने पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी विवाहिता पत्नी साहिना की मृत्यु लगभग 9 मांह पूर्व हो गई थी। जिससे एक 11मांह की मासूम बच्ची थी । कुछ समय बीतने के दूसरी शादी हमने रशीदुन से कर लिया था । सोमवार को रात्रि में मासूम बच्ची को सुलाकर गांव में कबड्डी देखने चला गया था। वापस आने के बाद मासूम बच्ची चारपाई पर नहीं दिखाई दी तो परिजन तलाशने लगे। घर के उत्तर झाड़ी में स्थित एक गड्ढा है जहां पर नाबदान का पानी गिरता है मासूम बच्ची का शव वहीं से बरामद हुआ । मृतक मासूम बच्ची के पिता के तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है। इधर पुरन्दरपुर पुलिस ने आरोपी सौतेली मां पर हत्या का केस दर्ज कर अभियुक्त सौतेली मां को तलाश रही है ।
इस संबध में कोतवाल पुंरदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि मृतक मासूम बच्ची के पिता के तहरीर पर सौतेली मां पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश कर रही है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.