मऊ में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, 24 हुए स्वस्थ
मऊ में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, 24 हुए स्वस्थ
जिला प्रभारी राजीव शर्मामऊ। जनपद में आज शनिवार को कोई पॉजिटिव नही पाए गए इसके साथ ही सुकून देने वाली खबर यह रही कि 24 लोग इलाज के दौरान स्वस्थ्य हो गए जिन्हें उनके घरों को भेज दिया गया।
जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्साधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि 21 एक्टिव पॉजिटिव लोग एल-1 हॉस्पिटल से व 3 लोग बापू आयुर्वेदिक कालेज कोपागंज से इलाज के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।
आज का कोरोना मीटर
टोटल सैम्पल- 9580टोटल प्राप्त रिपोर्ट- 8030
टोटल निगेटिव - 7790
आज पॉजिटिव- 0
टोटल पॉजिटिव- 253
मृत्यु- 3
एक्टिव पॉजिटिव - 128
स्वस्थ- 122
Post a Comment