कोविड-19 का सामाजिक एवं विधिक प्रभाव पर पुस्तक लिख कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
पुरदरपुर/लक्ष्मीपुर/मोहनापुर /महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================आलोक कुमार यादव, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय उत्तराखंड में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त है। यह मूल रूप से ग्राम फुलवरिया मल्हनी पोस्ट बसंतपुर जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। लॉकडाउन के दौरान इन्होंने *कोविड-19 का सामाजिक एवं विधिक प्रभाव, पर अपनी पुस्तक प्रकाशित की। इतने कम समय में इन्होंने यह पुस्तक लिखी। इनके साथ नेपाल के विधि अधिकारी जीवेश झा भी सह लेखक हैं। इस पुस्तक में कोरोना क्या है, कैसे आया, इसका प्रभाव क्या होता है, और यह किस प्रकार समाज पर प्रभाव डाला है, इससे कैसे बचा जा सकता है आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया है। किस पुस्तक में बताया गया है कि कोरोना एक महामारी है और भारत तथा नेपाल में महामारी से संबंधित कौन सी विधि है उसका भी उल्लेख किया गया है । भारत तथा नेपाल में कब कब lock-down किए गए तथा क्या कदम उठाए गए पर विस्तार से चर्चा किया गया है।
Post a Comment