अनियंत्रित कार की ठोकर से मार्ग महिला घायल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अनियंत्रित कार की ठोकर से मार्ग महिला घायल


बृजमनगंज से सुबाष यादव की रिपोर्ट
=======================
 शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र बृजमनगंज के कोल्हूई रोड पर गाँव कोटिया के पास एक महिला को ठोकर मार अनियन्त्रित हुई कार रोड के किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में गाँव कोटिया निवासी किसमाती देवी उम्र करीब 45 वर्ष घायल हो गई। जिन्हें लोग इलाज के लिए बगल के जनपद सिद्धार्थनगर ले गए। जहां के एक प्राइवेट अस्पताल में घायल महिला का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाने के सिपाही प्रेम शंकर दूवे एवं कृष्णकांत तिवारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में थानाध्यक्ष सजंय दुबे ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस कर्यवाई में लगी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.