मऊ शहर में बढ़ते कॅरोना मरीजो को देखते हुए कल से बड़ा 15 दिन का लॉक डाउन
जिला प्रभारी राजीव शर्मा
मऊ गाजीपुर तिराहा से पूरा नगर 15 दिन के लिए पूर्णतः बन्द।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने लोगों की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए यह निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद लोगों द्वारा लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। कंटेनमेंट जोन के लोगों द्वारा बैरियर खोलकर आवाजाही की जा रही है, जिससे लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है। उक्त बातों को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 15 दिनों तक समूचे नगर क्षेत्र में लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।वही राशन की 5 दुकानें तो मेडिकल की 5 दुकानें पूरे शहर में खोलने के आदेश दिए उसके अलावा पूर्ण तरह से पूरा मऊ शहर बन्द रहेगा और सब्जिया ठेले द्वारा लोगो के घरों तक पहुचाया जाएगा।अर्थात नियमों का उलंघन करने वालो पर कठिन कार्यवाई करने का निर्देश दिया।।।
Post a Comment