कोतवाली पुलिस ने 01 किलोग्राम चरस के साथ टाप 10 एचएस अपराधी मुर्तजा बंजारा को किया गिरफ्तार भेजा जेल
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
====================
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अखिलेश कुमार सिंह हमराही वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार,महेंद्र यादव व राजीव कुमार के साथ मौजूद थे कि मुखबिर खास प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय के टाप टेन, व चोरी व लूट व पशु तस्करी जैसे कार्यों में संलिप्त अभियुक्त-मुर्तजा बंजारा पुत्र अमीन बंजारा नि0 धनेवा धनेई थाना कोतवाली को ग्राम बौलिया राजा शिवमंदिर के पास से समय करीब 17.50 बजे सायः को पुलिस हिरासत मे लिया ,
जिसकी जामा तलाशी लेने में उसके पास से 01 किलोग्राम चरस 01 अदद मो0सा0 नं0 यूपी-56 एपी 6049 टीवीएस बरामद कर, बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 335/20, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, व वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये कारण गिरफ्तारी बताकर विधिक कार्यवाही कर चालान न्यायालय किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त प्रचलित एच एस तथा टाप-10 का अपराधी भी है, जिसके विरुद्व थाना स्थानीय व जनपद में तलाश किया जा रहा था।
Post a Comment