आनंदनगर स्कालर एकेडमी का टापर बना साहिल खान *क्षेत्र व विद्यालय का नाम किया रोशन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर ब्लाक के बेलवां खुर्द के रहने वाले साहिल खान ने सीबीएसई बोर्ड में 94.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कालर एकेडमी को टाप कर क्षेत्र का नाम किया रोशन। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता शहाबुद्दीन व माता शमीमा खातून व शिक्षकों को दिया है।
साहिल आगे इन्जीनियरिंग कर प्रशासनिक अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहता है।
Post a Comment