लॉकडाउन/ unlock का उल्लंघन करने पर की गयी कार्यवाही--जिलाधिकारी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लॉकडाउन/ unlock का उल्लंघन करने पर की गयी कार्यवाही--जिलाधिकारी


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट 

=============================
 जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन/ अनलॉक  के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा अब तक निम्नानुसार कार्रवाई की गई l
धारा 188 के अंतर्गत 307 लोगों पर  मुकदमे  पंजीकृत किए गए हैं तथा 1397 गिरफ्तारियां हूई  । इसी प्रकार  ईसी एक्ट के अंतर्गत 07 मुकदमे, ब्लैक मार्केटिंग के अंतर्गत 4 मुकदमे, 13559वाहनों का चालान किया गया, 547 वाहन सीज किए गए तथा रु0 1862650 का जुर्माना वसूल किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.