G S नेशनल पब्लिक स्कूल बृजमनगंज ने 50 % फीस किया माफ
बृजमनगंज, फुलमनहा/महराजगंज
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट
==============================विकास खण्ड बृजमनगंज में काली नगर स्थित
जी० एस० नेशनल पब्लिक स्कूल ने इस सत्र की प्रथम तिमाही का 50 प्रतिशत शिक्षण शुल्क माफ कर दिया है।इस कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट से सामूहिक रूप से निपटने की लिए विद्यालय प्रबंधक नवीन सिंह ने बताया कि विद्यालय ने कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के सभी छात्र छात्राओ का अप्रैल मई एवं जून माह का फीस 50 प्रतिशत माफ किया गया है।फीस माफ होने से अभिभावकों को राहत मिली है।
Post a Comment