राष्ट्रीय ग्रामीण अजिवीका सभागार मे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राष्ट्रीय ग्रामीण अजिवीका सभागार मे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया


गोरखपुर प्रभारी गिरिजा शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट 

===============================
 कैम्पियरगंज विकास खण्ड परिसर के राष्ट्रीय ग्रामीण अजिवीका सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कौशल प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया। प्रशिक्षण प्रदाता भारतीय महिला कल्याण एवं बाल विकास शोध संस्थान समिति के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसका सुभारम्भ सतीश कुमार सिंह बी डी ओ कैम्पियरगंज एवं जिला समन्वयक सत्यकान्त प्रधानाचार्य आई टी आई द्वारा किया गया प्रशिक्षण तीन बैच चलेगा पहला 8से 17जू दूसरा18 से 27जून तीसरा 28जून से 7जुलाई तक चलेगा जिसमे स्वयं सहायता समूह के75सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाना हैंसोमवार के दिन समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण सामाग्री व डे्स वितरण किया समूहों को पहला दिन सोमवार को मास्क बनाना सिखाया गया सुभारम्भ के अवसर पर आदित्य कुमार सिंह एडीओ आई यस बी ,संदीप गुप्ता, अर्जुन ओझा,सुधीर सिंह बी यम यम,मनीष, उर्वशी,राहुल, कुसुम शर्मा सीयलयफ बुक कीपर,जिला मैनेजर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.