BREAKING NEWS: आम के फल तोड़ने को लेकर दबंगो ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को पीटकर बुरी तरह किया जख्मी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BREAKING NEWS: आम के फल तोड़ने को लेकर दबंगो ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को पीटकर बुरी तरह किया जख्मी


 दो की हालत गंभीर बताई जा रही है 

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
==============================
आम के फल तोड़ने को लेकर दबंगो ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को पीटकर बुरी तरह किया जख्मी कर दिया गया ।
बच्चे द्वारा आम तोड़ने पर दबंगो ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को बुरी तरह से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
मामला ग्राम चकदह टोला मरचहवां घाट थाना नौतनवां जनपद महराजगंज का है । जहां पर एक मामूली फल आम को लेकर उसी गाँव के दबंग गोल बनाकर चार लोगों को प्रह्लाद , नीता , मुनिरका , राजकुमार को बुलाकर बनवारी पुत्र मुनेशर,g लौहार पुत्र मुनेशर , रामबचन पुत्र बनवारी , संगीता पत्नी केशव , चिनकी पत्नी महाबीर , सुमन , बिनीता पुत्री केशव , रामचन्दर पुत्र रामबचन , दीपक महावीर , गोलू पुत्र महावीर , शुशीला पत्नी रामबचन , अनिता पत्नी सर्वजीत लगभग दो दर्जन लोग गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडा पत्थर ईंट से मारकर लहूलुहान कर दिए। पीड़ित पक्ष तत्काल थाना नौतनवां पहुँचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने घायल लोगों को नौतनवां नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । चोट गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने  महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.