अड्डा बाजार में मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न, जनता में देखी गई भारी नाराजगी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अड्डा बाजार में मुख्य मार्ग हुआ जलमग्न, जनता में देखी गई भारी नाराजगी



📡 सोशल मीडिया पर उतारा भड़ास, जलजमाव का फोटो किया वायरल

📡 अड्डा की जनता ने अपने जनप्रतिनिधियों से पूछा सुलगते सवाल


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
अड्डा बाजार/नौतनवा-महराजगंज।

उत्तर प्रदेश के चर्चित जनपद महराजगंज के विश्व प्रख्यात विधानसभा क्षेत्र नौतनवा के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत अड्डा बाजार में हल्की बरसात में भी सड़क नहर का रूप ले लेता है, जिससे कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी होती रही है, हालांकि यह सड़क आज का खराब नही हुआ है, यह मार्ग बिगत कई वर्षों से खराब है जिस पर काम के नाम पर चक्ति यानी रफू कर के काम चलाया जाता रहा है, जिससे इस मार्ग की हालत दिन बा दिन खराब होता जा रहा है, हालांकि इस बीमारी को ना तो सांसद महोदय ने ध्यान दिया ना ही विधायक महोदय ने संज्ञान लिया।

अड्डा बाजार की जनता ने सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ किया है सांसद और विधायक महोदय का, तो आइए आज जनता के कलम से लिखे एक एक शब्द को उनके कलम से पढ़ते है।

✒️ वायरल पोस्ट की एक झलक
यह क्षतिग्रस्त सड़क नौतनवा विधानसभा के अड्डा बाजार कि है आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं नौतनवा विधायक और महाराजगंज के सांसद इसी रास्ते से आते हैं लेकिन इनका ध्यान नहीं पड़ रहा है आखिर यह लोग विधानसभा और संसद भवन में जाकर करते क्या हैं जो अपने विधानसभा और अपने संसदीय क्षेत्र का मुद्दा भी नहीं उठा पा रहे हैं मेरा सांसद पंकज चौधरी और नौतनवा के विधायक अमनमणि त्रिपाठी से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस रोड की मरम्मत करवाई जाए आप लोग वोट की राजनीति करना बंद कर दीजिए कुछ काम कीजिये वरना अगले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी याद रखिएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.