वैश्विक महामारी में बिना भय के मरीजों का सेवा करने वाले स्टार हास्पिटल के संचालक को मिला कोरोना योद्वा प्रमाण पत्र
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================वैश्विक महामारी में असली कोरोना का हीरो योद्वा वही है जिसने बिना भेद भाव न छुआ छुत के भय से मरीजों का सेवा इलाज कर राहत पहुंचाता है वही है कोरोना योद्वा । जिसका नजारा महराजगंज जनपद के आंनदनगर के स्टार हास्पिटल में देखने को मिल रहा है । हास्पिटल के संचालक के पति को पूर्व बीजेपी के जिलाअध्यक्ष ने कोरोना योद्वा घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया है ।
शुक्रवार को दिन में स्टार हास्पिटल आंनदनगर के प्रबंधक नीना चर्तुवेदी के पति अरूण चर्तुवेदी को संकल्प सेवा संस्थान की तरफ से भाजपा महराजगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ला ने कोरोना योद्धा घोषित करते हुए एक प्रमाण पत्र दिया है ।शुक्ला ने स्टार हास्पिटल आंनदनगर के संचालक नीना चर्तुवेदी व पति अरूण चतुर्वेदी को असली कोरोना योद्धा घोषित करते हुए कहा कि देश में लोग वैश्विक महामारी से बचाव के लिए एक दूसरे से दूरियां बना लिया है ।लेकिन हास्पिटल के संचालक व प्रबंधक ने जोखिम भरे वैश्विक महामारी में बीमारी गरीब व असहाय लोगों से नजदिकियां बनाकर सेवा व इलाज कर राहत दिया है । यही कोरोना योद्धा का असली पहचान है ।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री प्रमोद तिवारी , नरेन्द्र तिवारी,अमित तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे हैं।
Post a Comment