दो गज की दूरी, बेहद जरूरी--डाक्टर फूलचंद यादव
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===========================
दो गज की दूरी, बेहद जरूरी थीम पर बात करते हुए, महराजगंज जनपद के झिनकी देवी पी जी कालेज आनंदनगर के प्रबंधक डा0 फूलचंद यादव ने आम जन को मास्क लगाने के फायदे,सोसल डिस्टेंसिंग से कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक कर रहे हैं, विद्यालय के प्राचार्य अभिमन्यु कुमार शर्मा ने बताया कि धानी ढाला फरेंदा,तहसील चौराहा,फरेंदा महराजगंज चौराहा आदि प्रमुख स्थानों पर लोगों को सामाजिक दूरी के प्रति सचेत किया गया।
Post a Comment