लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकालीन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकालीन दिवस पर गोष्ठी का आयोजन


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
===============================
 वृहस्पतिवार को देश में सामरिक नीति पर ठोस निर्णय न लें पाने का प्रतिफल है कि आज तीन तरफ से पड़ोसी भारत के विरुद्ध कुचक्र रच रहे हैं जिसे देश को समझना होगा। उक्त बातें फरेंदा कस्बे के अपेक्षा पैलेस में आयोजित लोकतंत्र सेनानी संगठन द्वारा आपातकाल विरोधी दिवस पर आयोजित गोष्ठी में वत्यौर पूर्व चेयरमैन एवं संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कही। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलापंचायत सदस्य ने किया। और कहा कि चीन को आर्थिक दृष्टि से कमजोर करने के लिए आवश्यक है कि हम चीन निर्मित सभी वस्तुओं का वहिष्कार करने का संकल्प लें। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ लोहिया की बातें प्रासंगिक हो रही हैं  कि दुनिया में बड़ा बनने के लिए भारत के पड़ोसी देशों के संबंध बढ़िया रखना होगा और देश के लिए चीन घातक हो सकता है।
अध्यक्ष फिरोज अहमद एवं सुभाष ने कहा  कि समाज में आज आपातकाल से ज़्यादा भय व्याप्त है संघर्ष को लोग भूल रहे हैं युवा वर्ग में निराशा है जिसे दूर करने के लिए सेनानियों को आगे आना होगा। दूसरी तरफ सेनानियों ने चीनी उत्पादन के वहिष्कार का शपथ लिया और इस कार्य को संयम निकल कर जन संवाद करने एवं व्यापक जन समर्थन बनाने की अपील की।
इस दौरान बेचन यादव, दीनानाथ, कृपाशंकर, अवधराज, कोमल  रमई, वुद्विराम ,संन्त कुमार, मेवालाल, पल्टू, सोमई ,राममिलन ,राजाराम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.