केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान पर पलीता लगा रहे लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधान व नियुक्त सचिव
मलाई काटने के चक्कर में नहीं पंहुचा लाभार्थियों के हाथ शौचालय निर्माण का बजट
पुरंदरपुर/ लक्ष्मीपुर/मोहनापुर/महराजगंज================================
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांव के गरीबों के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर गांव को शौच मुक्त कर बीमारी से निजात दिलाने के लिए पहल किया गया था । लेकिन मलाई काटने के चक्कर में ग्राम प्रधान व गांव में नियुक्त सचिव स्वच्छता अभियान को पलीता लगा दिया।गरीबों के घर तक शौचालय निर्माण का बजट नहीं पंहुचा । जिसका नजारा महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव लालपुर कल्यानपुर में संबंध हुए बनग्राम अचलगढ ,तिनकोनिया व कोल्हुआ में शौचालय निर्माण को लेकर देखने को मिल रहा है।
महराजगंज जनपद के ब्लॉक लक्ष्मीपुर के गांव लालपुर कल्यानपुर के प्रधान व सचिव के द्वारा स्वच्छता अभियान का बजट गरीबों के हाथ तक नहीं दिया।
जिससे भारत सरकार स्वच्छता अभियान फाइलों में दब कर रह गए। शौचालय का बजट लाभार्थियों को न देकर बल्की मलाई काटने के लिए स्वय निर्माण कराना शुरू करा दिया । शौचालय निर्माण के नाम पर रुपये खर्च होने के बाद भी ग्रामीण आज भी खुले में शौच क्रिया खुले में जाने को मजूबर हैं। विभागीय अफसरों की लापरवाही से गरीब पात्रों को शौचालय निर्माण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर टोला कोल्हुआ उर्फ सिघोरवा, अचलगढं नर्सरी, तिनकोनिया नर्सरी, में आज भी गर्भवती महिलाएं, बच्चें, बुजुर्ग महिलाएं बाहर शौचक्रिया करने पर मजबूर है। ग्रामीणों में रामसेवक, प्रेम शंकर, हरि शंकर पांडेय, वीरेंदर पांडेय, अरविंद यादव, श्रवण कुमार, अर्जुन,शिवप्रसाद, बैजनाथ, राजेश,गुलाब चंद प्रजापति, फुल्लर पासवान, शिलाजीत यादव समेत दर्जनों लोग जनकल्याणकारी योजना से वंचित है।स्वच्छता अभियान पर ब्लाक से जिम्मेदार अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के बजाय ब्लाक मुख्यालय पर बैठ कर रिपोर्टिंग कर देते हैं ।अगर जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा शौचालय निर्माण के नाम पर निकासी किए गए बजट जांच लाभार्थी बनाए गए ग्रामीणों के बीच पहुँच कर किए जायें तो नतीजा कुछ और ही निकलेगा ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज से मांग किया गया है कि स्वच्छता अभियान के बजट का जांच उप जिलाधिकारी नौतनवां व सीडीओ महराजगंज से मांग कियाहै ।
इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी बता रहा हूँ ।इतना कहने के बाद फोन को बंद कर लिया ।डीपीआरओ महराजगंज के वी वर्मा के पास फोन किया गया उनका फोन नहीं रिसीव हुआ ।
Post a Comment