पिकप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत दो की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पिकप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत दो की मौत


तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
============================
 सोमवार को 7 .30 बजे शाम को फरेंदा थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग एन 24 पर जंगल ट्रीट होटल के 200 मी पहले पिकप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष फरेंदा प्रहलाद प्रसाद अपने दल बल के साथ पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया । मृतकों की पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र निजामुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी शेख नगर तेतरी बाजार कोतवाली सिद्धार्थ नगर जनपद तथा दूसरा व्यक्ति जावेद पुत्र शाह मोहम्मद निवासी पोखरभिटवा तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर के रूप में हुई, वहीं फरेंदा पुलिस ने दोनों को स्वास्थ केन्द्र बनकटी ले गयी जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष फरेंदा प्रहलाद प्रसाद ने मीडिया को बताया कि घटना में शामिल दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.