संदिग्धपरिस्थितियों में विवाहिता की मौत, विवाहिता के पिता के सूचना पर शव को कब्जे में लिया पुरंदरपुर पुलिस
संदिग्धपरिस्थितियों में विवाहिता की मौत, विवाहिता के पिता के सूचना पर शव को कब्जे में लिया पुरंदरपुर पुलिस
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्टमहराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगया में सोमवार को दिन में एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेजा।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजपति के निवासी वीरेन्द्र प्रसाद पुत्र जवाहिर की पुत्री की शादी 5 वर्ष पूर्व संदीप पुत्र जुगुलकिशोर ग्राम अगया थाना पुरंदरपुर के साथ हुई थी। संदीप पुत्र जुगुलकिशोर, ससुर जुगुलकिशोर पुत्र शिवमंगल, सास अज्ञात पत्नी जुगुलकिशोर, व देवर दिलीप, सभी बहुत मारते पीटते व प्रताड़ित करने थे। आज दिनांक 29 जून 2020 दिन सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे रिंकी के चाचा ओमप्रकाश के पास फोन आया कि तबियत बहुत खराब है। आप तत्काल आ जाए। सूचना मिलते ही परिजन गांव अगया पँहुचे। जहां विवाहिता रिंकी की मौत हो चुकी थी। ससुराल वालों ने अंतिम संस्कार के लिए तैयारी कर चुके थे। परिजन भी अंतिम संस्कार में लगे हुए थे। लगभग डेढ़ घंटे बाद विवाहिता रिंकी की माँ सुमित्रा की जब मंगलसूत्र पर नजर पड़ी तो हैरान हो गई। और अंतिम संस्कार से मना कर दिया।
वीरेन्द्र प्रसाद को रिंकी की मौत संदिग्ध देखकर पुरंदरपुर थाना में सूचना दी। मौके पर पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर महराजगंज के लिए भेज दिया। वीरेन्द्र प्रसाद ने पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया है ।
इस सम्बंध में पुरंदरपुर कोतवाल शाह मुहम्मद का कहना है कि मृतका विवाहिता का शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Post a Comment