बकरी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बकरी के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट


मार पीट में महिला सहित पांच लहूलुहान 

पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
=====================
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में एक दूसरे के घर में बकरी घुस जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं लहूलुहान हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी बेचू की एक बकरी पारस के घर में चली गई। बकरी को लेकर कहासुनी होने लगी और बात आगे बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई ।जिसमें पारस, गुलाब ,राकेश एवं श्रीमती चमेली तथा उषा को गंभीर चोटें आई हैं। गांव वासियों की मदद से इन घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। गांव वालों ने इसकी सूचना पुरंदरपुर पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को हॉस्पिटल भेजवाया ।
थाना प्रभारी शाह मुहम्मद ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.