विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व सभापति ने किया पौधरोपण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व सभापति ने किया पौधरोपण


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
=========================
पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने पैतृक गाँव देवपुर के  जगदीश प्रसाद पाण्डेय स्मारक पी जी कालेज में सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए पौधरोपण किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और हमारे जीवन के बहुमूल्य अंग हैं l जल ही जीवन है और जल के लिए पौधों का होना अति आवश्यक है जो बरसात को प्रभावित करके बारिश करवाते हैं l प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि अपने जीवन में पौधा लगाने की आदत डाल लें जिससे वैश्यविक महामारी में भी यह हमारी रक्षा को तत्पर रहें  l कालेज के प्रबंधक अनिल कुमार पाण्डेय ने भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया और कालेज में पौधरोपण किया l इस अवसर पर बब्लू पाण्डेय  शिक्षक साबिर अख़्तर कार्यालय अधीक्षक अजय मिश्रा विजय चौधरी कृष्ण कुमार आदि लोगों ने भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया l

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.