जमुहरा कला (पिपरहिया) में मिला एक कोरोना पॉज़िटिव, गाँव के लोगों में दहशत
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
नौतनवा थाना क्षेत्र के उपनगर अड्डा बाजार के पड़ोसी गॉँव जमुहरा कला (पिपरहिया) में मिला एक कोरोना पॉज़िटिव। गाँव के लोगों में दहशत का माहौल ।
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच प्राप्त हो गई है। जिसके अनुसार 6 नमूना पॉजिटिव पाये गये है। इससे पूर्व भी आज ही 1 पॉजिटिव पाया गया था । इस प्रकार कुल 7 पॉजिटिव मामले आज पाये गये हैं । जो परास खाण, मिठौरा,नटवा जंगल,परसिया इंद्रपुर, कैंपियरगंज, सिरौली निचलौल, जम्मूहरा कला के निवासी है।
जिसे इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 42 हो गई है तथा कुल कोरोना मामले 73 हो गए हैं ।
Post a Comment