टिड्डीयों का दल पहुंचा पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा औरहिया में किसानों में दहसत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

टिड्डीयों का दल पहुंचा पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा औरहिया में किसानों में दहसत


टिड्डीयों का दल पहुंचा पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा औरहिया में किसानों में दहसत

श्याम चौहान
मुजुरी पनियरा महराजगंज
पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा औरहिया के कोमर बगीचे में टिड्डी कीड़ा का प्रकोप बढ़ गया है।इसकी जानकारी पाकर जिला कृषि अधिकारी हिमांचल सोनकर, उप कृष्ण निर्देशक,एडीओ कृषि समेत अन्य अधिकारी औरहिया गांव पहुंचे।जहां पर स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर बगीचें में डोल नगाड़ा बजाकर टिड्डी कीडों को भगाने का प्रयास किया गया। साथ ही कृषि यंत्रिक उपकरणों के द्वारा बगीचे में धुंआ किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान भागीरथी पासवान, गणेश पासवान, बेचन गौड़ समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.