ड्रग एजेंसी बृजमनगंज के द्वारा डाक्टर,पत्रकार कोरोना योद्धाओं को मास्क एवं सेनेटाईजर, अंग वस्त्र व पेन देकर किया सम्मानित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ड्रग एजेंसी बृजमनगंज के द्वारा डाक्टर,पत्रकार कोरोना योद्धाओं को मास्क एवं सेनेटाईजर, अंग वस्त्र व पेन देकर किया सम्मानित


बृजमनगंज/महराजगंज।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये ड्रग एजेंसी के दिनेश जायसवाल,सौरभ जायसवाल,विमल जायसवाल,राम कुमार कसौधन,गणेश गुप्ता,शंकर कसौधन एवं बृजमनगंज के अन्य दवा विक्रेताओं द्वारा कोरोना योध्दा पुलिस व पत्रकार एवं डाक्टर्स को मास्क एवं सेनेटाइजर,अंग वस्त्र भेंट किया।

ड्रग एजेंसी के प्रोपराइटर दिनेश जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में लाक डाऊन में सभी लोंगो ने प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन किया और अब अनलाक के समय भी लाक डाऊन की तरह पालन करना है जिससे आने वाले समय में कोरोना जैसी महामारी पर जीत हासिल हो सके ।कोरोना योध्दा आज इस करोना संकट काल में इस महामारी से जूझ रहे लोगों का मानवता एवं इंसानियत का धर्म निभाते हुए देश सेवा में लगे हैं ।ऐसे वीर करोना योद्धाओं के जज्बे को प्रणाम करते हैं।
कोरोना योद्धा थानाध्यक्ष संजय दूबे, एस आई सुधाकर मिश्रा,एस आई प्रवीण सिंह,एस आई उमाकान्त सरोज एवं पुलिस कर्मी तथा डाक्टर बृजेश कुमार नायक व पत्रकार साथी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.