कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिलने से लक्ष्मीपुर सुनारी मोहल्ला सील
🛣️ एहतियात बरतने के दिये गए कड़े निर्देश
पुरंदरपुर ,लक्ष्मीपुर/ महराजगंज
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा लक्ष्मीपुर के सुनारी मोहल्ला में एक प्रवासी किशोरी में कोरोना पॉजिटिव का रिर्पोट मिलने के बाद मोहल्ला सील कर दिया गया है। लक्ष्मीपुर के कस्बा सुनारी मोहल्ला में बुधवार को एक प्रवासी किशोरी का कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट पॉजिटिव मिलने पर सील कर दिया है।बताया जाता है कि किशोरी अपने परिजनों के साथ मुंबई से आई थी।कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एसडीएम जसधीर सिंह व मौके पर पहुंच मय फोर्स के साथ एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद व चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव समेत आदि पुलिस कर्मी ने मोहल्ले को सील करा दिया और लोगों को एहतियात बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं।
Post a Comment