बृजमनगंज के सौरहा एवं बचगंगपुर में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से सौरहा गाँव को सेनेटाइज कराया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज के सौरहा एवं बचगंगपुर में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से सौरहा गाँव को सेनेटाइज कराया गया


बृजमनगंज से सुबास यादव की रिपोर्ट

 बृजमनगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा सौरहा मे कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की सूचना पर तत्काल पूरे ग्राम सभा को सेनिटाइजर करवाया गया।लेकिन जो मरीज मिला है वह फरेन्दा के जयपुरिया इंटर कालेज में उसकी जाँच किया गया था वहीँ से उसे जाँच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था आज उसी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।जिसको देखते हुए हम पूरे ग्राम सभा को सेनिटाइ करवा दिया गया है सावधानी बरती जा रही है।इसी क्रम में बचगंगपुर के बिशेषरपुर में आशा कार्यकत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिन्हें महराजगंज पुरैना में भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.