पति से नाराज युवती ने खाई जहर, मौत
जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी
महराजगंजपनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गिरगिटिया (खास )तैसा खातून पत्नी मोहम्मद साहब रजा(21)अपने पति से नाराज होकर जहरीला पदार्थ पी ली।जिसके कारण युवती का मौत हो गई।जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले तैसा खातून की विवाह गिरगिटियां निवासी मोहम्मद साहब रजा के साथ हुई थी।युवती का माइका कोतवाली थाना के नटवां गांव बताया जा रहा है।लोगों के मुताबिक मोहम्मद साहब रजा अपने पत्नी तैसा खातून को आएं दिन मारता पीटता था।जिसको लेकर पति पत्नी के बीच अक्सर वाद विवाद झगड़ा होता था।बताया जा रहा है मोहम्मद साहब रजा का किसी दुसरी औरत के साथ नाजायज संबंध थे।जिसको लेकर बीती रात तैसा खातून और उसके पति मोहम्मद साहब रजा झगड़ा हुआ।जिससे नाराज होकर युवती ने जहरीला पदार्थ पी ली।जिसके कारण मौत हो गई।थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती के पिता के तहरीर पर पति सास, ससुर, जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है।
Post a Comment