ससुराल आयें युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर ने घटना स्थल का लिया जायजा
जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारीमहराजगंज।
पनियरा थाना क्षेत्र ग्राम सभा रानीपुर टोला मनोहरचक रिलायंस टावर के पास खेत में ससुराल में आएं युवक की गुलाबी रंग के साड़ी के दुपट्टा से गला बांध कर हत्या कर फेंकी हुई लाश मिली है।जानकारी के अनुसार रामप्रवेश चौहान पुत्र रामअवध(35) ग्राम सभा विशुनपुरा थाना परसामलिक जनपद महराजगंज का रहने वाला है। तीन साल पहले युवक शादी रामबृक्ष चौहान निवासी रानीपुर मनोहरचक में हुई थी। बताया जा रहा है कि रामप्रवेश चौहान के छोटी साली का 22 जून को विवाह था। विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपने घर से एक हफ्ते पूर्व ससुराल आया था। ससुराल में पैसे की लेन देन को लेकर जीजा और बहनोई के बीच कई बार झगड़ा विवाद हुआ था। सुबह घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि युवक की रात में कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र भौराबारी में शराब पीने गया था। वहां पर किसी व्यक्ति से शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसमें युवक की बाइक को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भौराबारी मनोज कुमार ने अपने किसी परिचित के घर रखवा दिया। बताया जा रहा है कि युवक की दुसरी शादी रानीपुर के मनोहरचक में हुई थी।पहली औरत पांच वर्ष पहले मर गई थी। जिसके कुछ दिनों के बाद रामबृक्ष चौहान के लड़की के साथ तीन साल पहले हुई।घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शुक्ला व सीओ सदर देवेन्द्र कुमार पहुंच कर जांच पड़ताल किया। जांच के दौरान पुलिस गाँव के महिलाओं व ग्रामीणों से घटना की जानकारी लिया जिसको लेकर छानबीन की जा रही हैं।अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है जांच पड़ताल की जा रही हैं आरोपी बक्से नहीं जायेंगे। पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला हत्या से जुड़ा हुआ लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगी कि युवक मौत कैसे हुई।
Post a Comment