अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने एसडीएम और तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================
धुरिया गोंड समाज के लोगों ने सोमवार को अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गोंड के नेतृत्व में फरेन्दा तहसील पहुंचकर एसडीएम को पत्रक देते हुए शासनादेश के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया।
जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गोंड ने पत्रक देते हुए कहा कि फरेन्दा तहसील में विगत कुछ वर्षो से धुरिया गोंड समाज के लोगो को अनुसूचित जन जाति का प्रमाण पत्र नही मिल पा रहा है। यह बात शासन के सज्ञान में आते ही शासनादेश जारी कर तत्काल प्रभाव से धुरिया गोंड जाति के लोगो को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मंशा जाहिर की है अतः शासनादेश को दृष्टिगत रखते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाय।
पूर्व के तहसीलदार से मांगी गयी जनसूचना के अनुसार सन् 2008 से 2011 के बीच 183 धुरिया गोंड लोगो का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ है।
धुरिया गोंड समाज के लोगो ने कहा हमारी समस्या का निराकरण करते हुए जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाये ।
इस मौके शंकर धुरिया, प्रमोद गोंड, बनवारी गोंड,अशोक धुरिया, राजेंद्र गोंड , सतीश गोंड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment