आधारशिला वृद्ध आश्रम में छठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
आश्रम के प्रबंधक ने वृद्वो से कराये विभिन्न योग आसन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट==============================
रविवार को छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को फरेंदा क्षेत्र के गनेशपुर में स्थित आधारशिला वृद्धा आश्रम के सभी वृद्धजनो को फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए धुमधाम आश्रम के प्रबंधक प्रदीप कटियार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रदीप कटियार ने कहा कि शुद्व जीवन जीने तथा रोगमुक्त रहना जो हर व्यक्ति के लिए उसके जीवन में योग बहुत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा योग करने से मनुष्य को ईश्वर से मिली उपहार में आयु कि समय सीमा को विमारी मुक्त रहते हुए प्राप्त कर लेता है।इस लिए स्वास्थ्य रहने के लिए योग उतनी ही उपयोगी है जितना भोजन। भंडार प्रभारी अरूंण श्रीवास्तव ने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में योग अपना लें तो अपने निर्धारित जीवन के उम्र को प्राप्त कर सकता है और वह पूरा जीवन निरोग रह सकता है।
इस दौरान आर्यमन यादव केयरटेकर शैलेश कुमार यादव संजय यादव रश्मि राठौर विंदी प्रभावती सीमा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment