मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही से महिला की हालत नाजुक, जीवन व मौत से जूझ रही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही से महिला की हालत नाजुक, जीवन व मौत से जूझ रही


🔔 भगवान  बनने वाले डाक्टर ही जान लेने को आतुर
🔔 अड्डा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मामला

अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 


नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अड्डा बाजार मे मेडिकल स्टाफ शीला सिंह की उदासीनता के कारण एक गर्भवती को जिंदगी और मौत से जूझना पड़ रहा है मालूम हो की एक जून को चन्द्रिका अपने पुत्र वधु महुअवा निवासी को पीड़ा शुरू होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अड्डा बाजार मे भर्ती कराया अधिक रक्तस्राव होने की वजह से अस्पताल मे मौजूद एनम शीला सिंह ने कहा की एबॉर्शन करना पड़ेगा पैसा ज्यादा लगेगा  नहीं तो स्थिति और ख़राब हो सकती है चन्द्रिका का कहना है की इतना गंभीर मामला सुनने पर हम घबरा गए और उसको जान का  वास्ता देकर किसी तरह बचाने की विनती करने लगे जिसपर शीला सिंह ने इलाज को  राजी हुई चार घंटे बीतने के बाद जब स्थिति नाजुक होने लगी तो  अपने पहचान के एक निजी हॉस्पिटल कोल्हुई बाजार मे सरकारी एम्बुलेन्स से भेजकर  भर्ती कराया फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ और 5000 रुपया लेकर  अपना  पल्ला झाड़ते हुए हमारी बहू  को  गोरखपुर के मल्ल हॉस्पिटल मे रेफर  कर दिया आज हमारी बहू  जिंदगी और मौत से जूझ रही है lयही नहीं इलाज के लिए चन्द्रिका ने अपना खेत 150000 में  गिरवी  रख दिया फिर भी अभी तक कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है l इस संबन्ध में जब एनम शीला से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने ने एक प्रधान से बात करने को कहा और यह कहा कि मामला मैनेज हो गया है। इस संबन्ध में  चिकित्साधिकारी लक्ष्मीपुर का कहना है कि मामला संज्ञान में है जाँच के पश्चात आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.