जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने जिला जेल का किया आकस्मिक निरीक्षण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से नसीम खान की रिपोर्ट
==============================जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण कर बन्द कैदियों की अवैध सामानों तथा भोजन व समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी के निरीक्षण में कैदियों की जांच में किसी प्रकार की कोई अवैध सामानों की प्राप्ति नहीं हुई,और भोजन वितरण किया जा रहा था जो मीनू के अनुसार पाया गया । कारागार परिसर में सभी सीसी कैमरे चालू पाया गया । महिला बैरक की निर्माण कार्य निरीक्षण में निर्देश दिया कि मानक व मैट्रियल विपरित नहीं होना चाहिए । निरीक्षण के समय अपर उप मजिस्टेट/ प्रभारी जेल अधीक्षक अवीनाश कुमार, जेलर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर सहित फोर्स उपस्थित रही।
Post a Comment