दिल दहला देने वाली घटना: किसने की 3 बच्चों हत्या एक पिता ने की या फिर गरीबी और भूख ने
किसने की 3 बच्चों हत्या एक पिता ने की या फिर गरीबी और भूख ने
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
मुम्बई।
नालासोपारा जिला पालघर के अचोले रोड स्थित साड़ी कंपाउंड की गली बाबुल पाडा में एक पिता ने खुद के साथ अपने तीन बच्चों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना भुखमरी के कारण हुआ है। संवाद सूत्रों से पता चला कि मृतक के भायंदर में रहने वालों रिश्तेदारों ने बताया कि लॉक डाउन होने से मृतक को रोजी रोटी व बिजली के साथ अन्य खर्चो की भारी समस्या उतपन्न हो गई थी। रिश्तेदारों ने यह भी बताया की पिता काफी समय से बेरोजगारी का दंश झेल रहा था। हालांकि पुलिस मौके पर पहुच मृतकों के शव को लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। स्थानीय पुलिस मामले को लेकर काफी सतर्क है व जल्द ही इस घटना के तह तक पहुच पर्दाफाश करने को कहा है।
हत्याकांड को लेकर सोसायटी के लोगो ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है, बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर से तीन बच्चियों के साथ एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। प्रथम 24 न्यूज़ टीम को पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घटना के विषय मे पूरी जानकारी कल सुबह तक मालूम हो जाएगा।
मृतक के बारे में बताया गया है कि यह फेरी का कारोबार करता था
Post a Comment