एडीशनल एस0पी0 महराजगंज के तबादले से जनता दुखी
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
============================
जनपद महराजगंज के एडीशनल एस0पी0 श्री अशुतोष शुक्ला के तबादला की खबर जिस वक्त मीडिया में आई जनता को सख्त दुख पहुँचा क्यों कि शुक्ला जी इस पद पर रहते हुए यहां की परेशान हाल जनता की हर वक्त सहायता करते रहते थे और उनके लिए हर सम्भव प्रयास करते रहतेे थे। जबकि अशुतोष शुक्ला जी बहुत ही इमानदार अधिकारी थे। अपने अधीन कार्यों को बहुत ही ज़िम्मेदारी और सच्चाई के साथ अंजाम दिया करते थे और जनता के साथ बहुत ही अच्छे व्यवहार की वजह से जनता के दिलों में जगह बना चुके थे। उपरोक्त विचारों को व्यक्त करते हुए एक मीटिंग के दौरान दारूल उलूम फैज़े मोहम्मदी हथियागढ़ के सेक्रेटरी मौलाना मो0 कैसर फरूकी ने कहा कि शुक्ला जी बहुत ही नेक और इमानदार आफिसर थे। आफिस में हर एक फरियादी के साथ बहुत ही मोहब्बत के साथ पेश आते थे और उनके उचित समस्याओं को हल करने की भरपूर कोशिश करते थे।
Post a Comment