बैंक के मोबाइल पर आरोग्य सेतु का अलर्ट ,संक्रमण का संदेह -बैंककर्मी को 21 दिनों के लिए होम कोरोंटाइन
🔔 समरधीरा में स्थित बैंक बड़ौदा यूपी बैंक शाखा का मामला
पुरंदरपुर से वसीम खान की रिपोर्ट
==============================
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बड़ौदा यूपी बैंक समरधीरा शाखा में गुरुवार को बैंककर्मी की मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप पर कोरोना अलर्ट की सूचना पर पूरे बैंककर्मी सकते मे आ गये आनन-फानन में बैंक उच्चाधिकारियों को सूचना कर स्वास्थ विभाग से यथास्थिति से अवगत कर सलाह मांगी जिस पर स्वास्थ विभाग बैंक ने 21 दिन होम क्वारंटीन होने की सलाह दी।
बैंक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एतिहायत के तौर पर शाखा प्रबन्धक नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक कर्मी को होम क्वारंटीन कराया गया है, बैंक को सैनट्राइज कराया जा रहा है। बैंकिंग कार्य शनिवार तक बन्द रहेगा
Post a Comment